नोएडा:केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक और कदम आगे बढ़ रहा है. ग्रेटर नोएडा से जेवर तक प्रस्तावित मेट्रो का डीपीआर अब लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को भेजी जाएगी. लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इसका परीक्षण कर आगे की कार्रवाई करेगा. इस मेट्रो की 35. 64 किलोमीटर कुल लंबाई होगी, जिसकी कुल लागत 6,969 करोड़ रुपये आंकी गई है.
'मेट्रो का खांखा'
नोएडा एयरपोर्ट लाइन को एक्वा लाइन के नॉलेज पार्क-2 स्टेशन से जोड़ा जाएगा. ग्रेटर नोएडा से एयरपोर्ट टर्मिनल तक मेट्रो की कुल लंबाई 35.6 4 किलोमीटर होगी. इसमें 32.27 किलोमीटर एलिवेटेड और 3.37 किलोमीटर भूमिगत होगा. इस रूट पर 25 स्टेशन होंगे. करीब 6,969 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन किया गया है. इनमें 2 लाइनें बनेंगीं.