उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: लूट के बाद चोरों ने सरपंच की पत्नी को उतारा मौत के घाट - greater noida today news

यूपी के ग्रेटर नोएडा में चोरों ने एक बुजुर्ग महिला से लूट को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी. चोरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब महिला सो रही थी.

etv bharat
चोरों ने सरपंच की पत्नी को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jan 22, 2020, 10:07 AM IST

नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित दनकौर कस्बे में चोरों ने एक बुजुर्ग महिला की लूट के बाद हत्या कर दी. बुजुर्ग महिला ने जब लुटेरों का विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद चोर नकदी और जमीनी दस्तावेज समेत जेवरात लेकर फरार हो गए.

चोरों ने की सरपंच की पत्नी की हत्या.

घटना दनकौर कस्बे की है, जहां 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला घर पर रात को अकेली सो रही थी, तभी खिड़की का शीशा तोड़कर बदमाश घर में घुसे और अलमारी खोलकर रखे जमीनी दस्तावेज और जेवरात निकालने लगे. जब महिला की नींद टूटने पर उसने विरोध किया तो बदमाशों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मृतका सरपंच की पत्नी बताई जा रही है.

हत्या के संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित द्वारा तीन लोगों को नामजद किया गया है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details