ग्रेटर नोएडाः सूरजपुर थाना क्षेत्र के डेल्टा-1 में चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है. यहां ठेली पर खड़ी महिला से बाइक सवार दो बदमाश चेन लूटी और मौके से फरार हो गए. पूरी वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
डेल्टा-1 क्षेत्र में घर के बाहर एक महिला ठेली से सामान खरीद रही थी. इस दौरान बाइक सवार दो युवक आए. एक युवक ने कुछ दूरी पर बाइक खड़ी की. वहीं, दूसरा युवक महिला के पास आया और कुछ देर रुकने के बाद गले से चेन खींचकर और फरार हो गया. बदमाशों की पूरी करतूत पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया.