नोएडा: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. कई भारतीयों सहित ग्रेटर नोएडा का रहने वाला एक छात्र भी कोरोना का शिकार हुआ. यह छात्र ग्रेटर नोएडा से पोलैंड, बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट करने गया था, लेकिन कोरोना वायरस की दहशत में आकर छात्र अब वहां से वापस आना चाहता है. छात्र वरुण का आरोप है कि वहां पर इंडियन एंबेसी और पोलैंड की सरकार इनकी कोई भी मदद नहीं कर रही है, जिसके कारण वह ग्रेटर नोएडा वापस आना चाहता है.
Exclusive: कोरोना के कारण कई भारतीय पोलैंड में फंसे, सरकार से लगाई गुहार
कोरोना के चलते विदेशों में बहुत लोग फंसे हैं. इसी क्रम में एक खबर पोलैंड से आई है, जहां कई भारतीय पोलैंड एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. सभी भारतीयों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.
'आसमान छू रही फ्लाइट की टिकट'
लोगों के मुताबिक आम दिनों में मिलने वाली फ्लाइट की टिकट करीब 16 हजार की होती थी, अब वह 80 से 90 हजार की मिल रही है और वह भी करीब 3 से 4 दिनों से डिले की जा रही है.
'न रहने का ठिकाना, न खाने का'
एक छात्र ने कहा कि वह पिछले 2 दिनों से एयरपोर्ट पर है और यहां पर उनके साथ कई और लोग भी हैं. पिछले 2 दिनों से कई भारतीय एयरपोर्ट में ही हैं. पोलैंड में लोगों से घरों को खाली करा दिया गया है. ऐसे में न रहने का ठिकाना और न खाने का. छात्रों ने सरकार से मदद की अपील की है.