ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. दरअसल जेवर थाना क्षेत्र के कस्बा जेवर मंगरौली रोड पर शुक्रवार की देर रात को रिटायर्ड फौजी ने राकेश द्वारा घरेलू विवाद में अपनी पत्नी गीता को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से 2 गोलियां मार दी.
ग्रेटर नोएडा में रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी को मारी गोली - noida crime news
ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार देर रात एक रिटायर्ड फौजी ने राकेश द्वारा घरेलू विवाद में अपनी पत्नी गीता को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से 2 गोलियां मार दी. घटनास्थल से फरार फौजी की तलाश पुलिस कर रही है.
मीडिया से बातचीत करते एसपी.
आरोपी फौजी फरार
पत्नी को गोली मार रिटायर्ड फौजी फरार हो गया और घायल गीता देवी का इलाज कैलाश हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में चल रहा है. फिलहाल पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं मौके से पुलिस ने रिवॉल्वर को बरामद कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.