उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: 40 लाख की शराब के साथ पकड़े गए दो तस्कर - liquor smuggler arrested

यूपी के ग्रेटर नोएडा में मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे तस्करों को कैंटर समेत पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से शराब की 800 पेटियां बरामद की हैं, जिसकी बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

etv bharat
40 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Jan 20, 2020, 9:19 AM IST

ग्रेटर नोएडा:दादरी थाना पुलिस ने दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पकड़े गए तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर लुधियाना से गोरखपुर की ओर जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कैंटर समेत इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 40 लाख कीमत की शराब की 800 पेटियां बरामद हुई हैं.

40 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर
पुलिस ने मोहम्मद सलीम और कर्मवीर नाम के तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी ऑन डिमांड शराब की तस्करी करते हैं. ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने इन दोनों को मुखबिर की सूचना पर यशराज फॉर्म के सामने से गिरफ्तार किया है.

इस मामले को लेकर डीएसपी जोन तृतीय ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्करों ने कबूल किया है कि वे शराब की तस्करी काफी समय से कर रहे थे. पकड़े गए माल को लेकर तस्करों ने बताया कि वे जीरकपुर लुधियाना से लेकर गोरखपुर जा रहे थे. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details