उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: वांटेड बदमाश कोर्ट में हुआ पेश, पुलिस ने रिमांड पर लिया

ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में 1 अगस्त को हुई मारपीट और जान से मारने की नियत से चलाई गई गोली के बारे में एक पीड़ित द्वारा थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस बारे में जहां पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, वहीं आरोपी न्यायालय में पेश हो गया. फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है.

पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया.
पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया.

By

Published : Aug 27, 2020, 3:39 PM IST

ग्रेटर नोएडा:यूपी के ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में 1 अगस्त को दो गुटों में मारपीट हुई थी. मारपीट और जान से मारने की नीयत से चलाई गई गोली के संबंध में एक पीड़ित ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था.

इस बारे में जहां पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, वहीं आरोपी न्यायालय में पेश हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त किए गए असलहे और कारतूस को बुधवार को बरामद कर लिया है. आरोपी पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं.

जान से मारने की कोशिश का मामला हुआ था दर्ज
जेवर थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस रिमांड में लेकर घटना में प्रयुक्त तमंचा, जिन्दा और खोखा बरामद कर लिया है. 2 अगस्त को आस मोहम्मद ने आरोपी सद्दाम द्वारा एक अगस्त को उसके भतीजे के साथ मारपीट करने और जान से मारने की नीयत से फायर करने के बारे में थाना जेवर पर सूचना दी थी. इस सूचना के आधार पर थाना जेवर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 452, 323, 504, 506 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया.

इस मामले में वांटेड चल रहे आरोपी सद्दाम द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया था. जिसे पुलिस रिमांड में ले लिया गया. आरोपी सद्दाम की निशानदेही पर डुढेरा रोड पर हरीश फार्म के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा को बरामद कर उसके खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई.

इस मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर 2016 में मारपीट करने साथ ही दुष्कर्म और दहेज निषेध अधिनियम के मामले भी दर्ज हैं. वहीं 2019 में इस पर एससी, एसटी एक्ट का भी मुकदमा दर्ज है. आरोपी का आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी निकाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details