उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के सदस्यों की संपत्ति की कुर्क - सुंदर भाटी गैंग के सदस्यों की संपत्ति की कुर्क

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शातिर अपराधिक माफिया सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य निजामुद्दीन, सत्यवीर बंसल व बृजेश मावी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की.

सुंदर भाटी गैंग के सदस्यों की संपत्ति हुई कुर्क.
सुंदर भाटी गैंग के सदस्यों की संपत्ति हुई कुर्क.

By

Published : Dec 31, 2020, 1:58 PM IST

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस द्वारा अपराधों में लिप्त बदमाशों और उनके साथियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच बुधवार को ग्रेटर नोएडा में पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर माफियाओं की संपत्ति कुर्क की गई. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शातिर अपराधिक माफिया सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य निजामुद्दीन उर्फ निजाम, सत्यवीर बंसल व बृजेश मावी की संपत्ति कुर्क की.

सुंदर भाटी गैंग के सदस्यों की संपत्ति हुई कुर्क.

कुर्क की गई संपत्ति में निजाम और उसके पुत्र के तीन मकान, एक वेयरहाउस, 4 गाड़ियां शामिल है. साथ ही सतवीर बंसल की पत्नी के नाम से 8 बीघा जमीन कुर्क की गई है, जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है. बता दें कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में अब तक लगभग 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी कुर्क की जा चुकी है.

माफियाओं की संपत्ति कुर्क किए जाने के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कमिश्नरेट प्रणाली के अंतर्गत गैंगस्टर अधिनियम के तहत पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर द्वारा संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि भविष्य में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों व माफियाओं के विरूद्ध भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details