ग्रेटर नोएडा: दनकौर थाना क्षेत्र के चपरगढ़ गांव में किराए के मकान में रह रही एक महिला की हत्या 23 फरवरी को कर दी गई थी. इसके बाद उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था. इस प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने 40 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह है मामला
23 फरवरी की रात गिरेंद्र उर्फ टेलर की पत्नी उर्मिला देवी निवासी राईया थाना सासनी जिला हाथरस को गंभीर रूप से घायल कर जंगल में फेंक दिया गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला के पड़ोस में ही रहता था. वह महिला को रास्ते में अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसके ऊपर ईंट से वार कर दिया. घायल महिला को बेहोशी की हालत में जंगल में फेंक कर आरोपी मौके से भाग निकला. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-नोएडा पुलिस ने लूट और स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा, 1 फरार