ग्रेटर नोएडा:थाना बीटा 2 पुलिस ने केसी-130 इलाके में चेकिंग के दौरान एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 5.5 किलो गांजा, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
ग्रेटर नोएडा: गांजे और तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार - Beta 2 Greater Noida
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक तस्कर को थाना बीटा 2 क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने 5.5 किलो गांजा, एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
आरोपी से पूछताछ में मालूम हुआ कि वह पूर्व में जान से मारने के लिए हमला करने सहित 6 मुकदमों में जेल जा चुका है. पकड़ा गया आरोपी अवैध रूप से गांजा लाकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सप्लाई करने का काम करता है. आरोपी की पहचान विशाल शर्मा के रूप में हुई है, जिसके विरुद्ध थाना बीटा 2 पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
थाना प्रभारी बीटा 2 का कहना है कि आरोपी काफी शातिर किस्म का है. ये 2014 से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. वहीं गिरफ्तार आरोपी की मदद से इलाके में गांजा तस्करी करने वाले अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.