उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेवर एयरपोर्ट की जमीन पर कब्जा लेने पहुंची टीम पर हमला, SDM गुंजा सिंह घायल - डीएम बीएन सिंह

जमीन पर कब्जा लेने पहुंची प्रशासन और पुलिस टीम पर किसानों ने पथराव कर दिया. मौके पर मौजूद किसानों ने जमीन पर कब्जा देने से इनकार कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

etv bharat
SDM की टीम पर हमला.

By

Published : Jan 27, 2020, 7:52 PM IST

ग्रे. नोएडा:जेवर एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान और जिला प्रशासन के बीच टकराव बढ़ गया है. जिसके बाद हुए पथराव में एसडीएम गुंजा सिंह घायल हो गईं.

जमीन पर कब्जा लेने पहुंची प्रशासन और पुलिस टीम पर किसानों ने पथराव कर दिया. मौके पर मौजूद किसानों ने जमीन पर कब्जा देने से इनकार कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिसफोर्स ने हालात काबू में किया और सूचना पर जिला प्रशासन की पूरी टीम पहुंच गई.

SDM की टीम पर हमला.

'उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा'

मौके पर पहुंचे डीएम बीएन सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 100 फीसदी जमीन पर जिला प्रशासन ने कब्जा कर लिया है. जमीन पर कब्जा लेने गई जिला प्रशासन की टीम पर किसानों ने पथराव किया था. जिसमें एसडीएम जेवर गुंजा सिंह घायल हुईं थी. जिलाधिकारी बीएन सिंह और यमुना प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जमीन पर कब्जा कर लिया.

उन्होंने कहा कि 15-20 लोग उपद्रव कर रहे थे, पुलिस उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करेगी. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन ने 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर प्राधिकरण को जमीन सौंप दी है. जिसमें तीन हजार करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details