उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: 25 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, 1 साल से था फरार - Greater Noida police caught a crook

गैंग बनाकर हत्या, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बदमाश को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था साथ ही पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी रखा था.

1 साल से फरार बदमाश को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 साल से फरार बदमाश को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2020, 8:22 AM IST

नोएडा:जिले के थाना ईकोटेक फर्स्ट क्षेत्र में गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रशासन ने बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. बदमाश की तलाश के लिए पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. रविवार को थाना बीटा 2 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चूहड़पुर के पास से इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय भेज दिया. यह बदमाश 2019 से फरार चल रहा था.

पुलिस ने पकड़ा इनामी बदमाश

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्रान्तर्गत चूहड़पुर अंडरपास से पुलिस ने वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित और फरार चल रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त सतीश सीहा थाना मुंडकटी जिला पलवल हरियाणा का रहने वाला है.

पहले से दर्ज हैं कई मामले

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपी पर धारा 302/201/397/414 थाना ईकोटेक प्रथम और धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना ईकोटेक प्रथम से फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details