नोएडा:जिले के थाना ईकोटेक फर्स्ट क्षेत्र में गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रशासन ने बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. बदमाश की तलाश के लिए पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. रविवार को थाना बीटा 2 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चूहड़पुर के पास से इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय भेज दिया. यह बदमाश 2019 से फरार चल रहा था.
पुलिस ने पकड़ा इनामी बदमाश