ग्रे.नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक और कदम उठाया गया है. लोगों को कम से कम अथॉरिटी आना पड़े इसके लिए प्राधिकरण ने अपने 9 विभागों के अधिकारियों का नंबर जारी कर दिया है.
अथॉरिटी का कहना है कि अधिकारियों के नंबर और ईमेल के जरिए ही लोगों की शिकायतों को दूर किया जाएगा. अगर इससे भी समस्या का समाधान नहीं हो पाता तो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अथॉरिटी की एडमिन ब्लॉक की लॉबी में संबंधित विभागाध्यक्षों से मिल सकते हैं.
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने अधिकारियों के नंबर जारी किए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में अधिकारियों के बीच फैले संक्रमण को देखते हुए, अथॉरिटी ने बड़ा निर्णय लिया है. विभागाध्यक्षों के फोन कॉल और ईमेल से अगर समस्या का समाधान नहीं हो पाता है या प्रार्थी समस्या के समाधान से संतुष्ट नहीं होता है, तो उस व्यक्ति को गेट नंबर-2 पर ही संबंधित विभाग के इंचार्ज तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.
अधिकारियों के नंबर जारी
- जीएम प्रोजेक्ट रमाकांत श्रीवास्तव- 01202336015
- जीएम परियोजना प्रदीप कुमार कौशिक- 01202336020
- डीजीएम प्रॉपर्टी चंद्रकांत त्रिपाठी- 01202336035
- अर्बन सर्विसेज डीजीएम एस.सी. अरोड़ा- 1202336014
- प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट डी.जी.एम. अनिल कुमार शर्मा- 01202336019
- बिल्डर इंडस्ट्रियल और कमर्शियल डिपार्टमेंट ओएसडी संतोष कुमार- 01202336026
- एसडीएम लैंड डिपार्टमेंट शरद कुमार पाल- 01202336039
- प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट सहायक महाप्रबंधक कमलेश कुमार यादव- 01202336025
- प्लानिंग डिपार्टमेंट प्रभारी वैभव गुप्ता- 01202336017