उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर बीटा 2 में जांची सफाई व्यवस्था - नोएडा में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर

दिल्ली से सटे नोएडा में सीवर लीकेज और साफ-सफाई को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर बीटा 2 का दौरा किया. इस दौरान डीजीएम समेत सफाई विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.

निरीक्षण अधिकारी.
निरीक्षण अधिकारी.

By

Published : Jul 9, 2020, 4:49 PM IST

नोएडा: राजधानी दिल्ली से नोएडा के सेक्टर बीटा-2 में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से प्रशासन काफी परेशान है. कर्मचारियों के हड़ताल के कारण कई दिनों से शहर की साफ-सफाई नहीं हो पाई है. इसे लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नवगठित टीम ने इलाकों का दौरा किया.

सेक्टर बीटा-2 इलाके का निरीक्षण करते अधिकारी.

सही ढंग से सफाई करने के निर्देश
नवगठित टीम के सदस्य डीजीएम एससी अरोड़ा, सीनियर मैनेजर रमेश चंद्रा और सहायक प्रबंधक वैभव नागर ने सेक्टर बीटा-2 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार और सफाईकर्मियों को ठीक से सफाई करने के निर्देश दिए.

वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने सेक्टर के सभी निवासियों से अपील की है कि कोरोना वासरस से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम ने सेक्टर वासियों को आश्वस्त किया कि साफ-सफाई की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-नोएडा: DLF मॉल की छत टूटने का वीडियो वायरल, बंद है मॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details