उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा ने मनाया अपना 29वां स्थापना दिवस - noida news in hindi

शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा का 29वां स्थापना दिवास मनाया गया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने 29वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि देश की स्मार्ट सिटी में ग्रेटर नोएडा का नाम होगा.

etv bharat
ग्रेटर नोएडा ने मनाया अपना 29वां स्थापना दिवस

By

Published : Jan 25, 2020, 4:13 AM IST

नोएडा:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को अपना 29वां स्थापना मनाया. सम्राट मिहिर भोज पार्क में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने 29वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि देश की स्मार्ट सिटी में ग्रेटर नोएडा का नाम होगा.

ग्रेटर नोएडा ने मनाया अपना 29वां स्थापना दिवस.

29वां स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि 29वें स्थापना दिवस के मौके पर कार्निवाल का आयोजन किया गया है. कार्निवाल की इस बार की थीम 'स्मार्ट एंड हैप्पी ग्रेटर नोएडा' है. कार्निवल का मुख्य उद्देश्य ग्रेटर नोएडावासियों को खुशी महसूस कराना है. ग्रेटर नोएडा शहर फ्यूचरिस्टिक शहर है. शहर में चौड़ी सड़क, ग्रीन बेल्ट इसकी शान है. यह शहर 3 एयरपोर्ट को कनेक्ट करता है. रेल कनेक्टिविटी में इंडिया के दो फ्रंट कॉरिडोर तो ग्रेटर नोएडा में हैं.

ऑनलाइन होगा सिस्टम
सबसे पहले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को स्मार्ट बनाएंगे. अप्रैल से ERP शुरू हो जाएगा, घर बैठे किसी भी प्लॉट की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी. बिजली, पानी सहित सभी समस्याओं की जानकारी अधिकारियों को ऑनलाइन मिलेगी, जिससे समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जा सके. सबसे बड़ा चैलेंज यहां की ग्रीनरी, यहां के डिजाइन, यहां की स्वच्छता बनाए रखना है और उसको लेकर लगातार पहल की जा रही है.

28 तक शहर में रहेगा रंगारंग माहौल
28 जनवरी तक शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रहेगा. इस दौरान शहर में मेले और प्रतियोगिताओं का लोग लुत्फ उठा सकते है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए ग्रेटर नोएडा को बढ़ावा दिया जाएगा. सीईओ प्राधिकरण ने दिल्ली एनसीआर वासियों से अपील भी की है कि कार्निवाल में जरूर आएं और ग्रेटर नोएडा के स्मार्ट सिटी बनाने में योगदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details