उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विकास कार्यों के लिए निविदा जारी करने की शुरू की प्रक्रिया - greater noida news

परियोजना विभाग द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आवश्यक निर्माण, विकास कार्य और आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यों के लिए 23.50 करोड़ रुपये की 18 निविदाएं जारी की जा रही हैं. निविदा प्रकाशन के बाद सभी औपचरिकताएं पूरी कर दो माह में कार्य शुरू होने की संभावना है.

greater noida authority news
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विकास कार्यों के लिए निविदा जारी करने की शुरू की प्रक्रिया.

By

Published : Jun 11, 2020, 11:09 PM IST

ग्रेटर नोएडा: कोविड-19 महामारी के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन में ढील मिलते ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विकास की गाड़ी दौड़ा दी है. अनलॉक-1 के दौरान प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने आवश्यक निर्माण, विकास और आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यों के लिए बड़ी योजना तैयार कर निविदा जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें कि परियोजना विभाग ने लॉकडाउन से अनलॉक-1 तक 122.09 करोड़ की कुल 132 निविदा जारी की है.

निविदा जारी करने की प्रक्रिया की हुई शुरुआत.

परियोजना विभाग द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आवश्यक निर्माण, विकास कार्य एवं आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यों के लिए 23.50 करोड़ रुपये की 18 निविदायें जारी की जा रही हैं. निविदा प्रकाशन के बाद सभी औपचरिकतायें पूरी कर दो माह में कार्य शुरू होने की संभावना है.

'जारी किए जा रहे हैं टेंडर'
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ केके गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों और गांवों में हेलीपैड के पास रिजर्व पुलिस लाइन में 16 मीटर हाई मास्ट एवं स्ट्रीट लाइट पोल का शिफ्टिंग का कार्य के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा गांवों में स्ट्रीट लाइट का अनुरक्षण, सड़कों के चौड़ीकरण, ड्रेन कवरिंग स्लैब का निर्माण, सीसी रोड की मरम्मत, ड्रेन एवं आरसीसी ड्रेन का निर्माण, ग्रामों में डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन के अनुरक्षण कार्य, वाटर सप्लाई के लिए क्लोरीनेशन प्लांट की आपूर्ति, ग्रामों में ट्यूबवेल पंप और डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन का संचालन एवं अनुरक्षण आदि कार्य से संबंधित टेंडर भी जारी किए जा रहे हैं.

नोएडा की 6 निजी लैब कर रहीं फर्जी कोरोना टेस्ट, सीएमओ ने जारी किए नाम

एसीईओ केके गुप्ता ने कहा कि इसके अलावा ग्राम अस्तौली में सेनेटरी लैंडफिल आदि के काम भी युद्धस्तर पर कराने के लिए प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details