उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: प्रशासन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड डे, वृक्षारोपण कर किया जागरूक - लखनऊ खबर

ग्रेटर नोएडा प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड डे के मौके पर एक खास कार्यक्रम का सूरजपुर वेटलैंड में आयोजन किया. इस मौके पर दादरी से विधायक तेजपाल नागर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया साथ ही सभी से पौधो को बचाने की अपील की.

etv bharat
प्रशासन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड डे

By

Published : Feb 2, 2020, 11:36 PM IST

ग्रेटर नोएडा:अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड डे के मौके पर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर वेटलैंड में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया. इस मौके पर अलग-अलग स्कूल के बच्चे शामिल हुए.

बच्चों को सूरजपुर वेटलैंड का भ्रमण कराया गया. साथ ही इस खास अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन बच्चों के लिए किया गया. इस दौरान दादरी से विधायक तेजपाल नागर भी मौजूद रहें. इस खास मौके पर बच्चों को पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही उन्हें ये समझाया गया कि पक्षियों के लिए वेटलैंड की क्या भूमिका होती है.

प्रशासन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड डे.

वृक्षारोपण का हुआ आयोजन
इस दौरान सभी अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया. साथ ही बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक होने की सलाह दी. साथ ही इसके जरिए पौधों को बचाने की अपील भी की गई.

इको-फ्रेंडली सामान बांटे गए
इस खास मौके पर सभी अधिकारियों ने लोगों को प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने को कहा. साथ ही लोगों से इको फ्रेंडली सामान का इस्तेमाल करने की अपील की. सभी को इको फ्रेंडली कैप और थैले बांटे गए.

बच्चों को वेटलैंड के बारे में दी गई जानकारी
इस खास मौके पर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बच्चों को इस मौके पर वेटलैंड को कैसे सुरक्षित किया जाए, उस पर उनकी हिस्सेदारी ली जा रही है. साथ ही उन्हें पक्षियों के जीवन में वेटलैंड की भूमिका के बारे में समझाया गया.

क्यों मनाया जाता है वेटलैंड डे
पूरी दुनिया में 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) के रूप में मनाया गया. बता दें कि आर्द्रभूमि दिवस का आयोजन लोगों और हमारे ग्रह के लिए आर्द्रभूमि की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details