नोएडा: थाना बिसरख की पुलिस ने अवैध तरीके से शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. करण नाम का यह व्यक्ति ठेके बंद होने के बाद शराब बेचने का कारोबार शुरू करता था. इसके पास से पुलिस ने 18 पैकेट शराब के बरामद किए हैं. आरोपी झुग्गियों और कंस्ट्रक्शन एरिया में अवैध तरीके से शराब बेचता था.
नोएडा: अवैध तरीके से शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार - illegal selling of liquor
नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस ने अवैध तरीके से शराब बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी झुग्गियों और कंस्ट्रक्शन एरिया में अवैध तरीके से शराब बेचता था.
पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
आरोपी करण गौकुलपुरी थाना मेडिकल जिला मेरठ का रहने वाला है. यह इन दिनों हैबतपुर में रह रहा था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में करण ने बताया कि जब शराब के ठेके बंद हो जाते हैं या फिर कोई ठेके पर नहीं जाना चाहता और शराब पीनी होती है तो ऐसे लोग उससे शराब खरीदने आते थे. ऐसे लोगों को ये ऊंचे दाम पर शराब बेचता था. आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनिमय में मुकदमा दर्ज किया गया है.