नोएडा:ग्रेटर नोएडा के पॉश इलाके NRI सोसायटी में अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई युवती सातवीं मंजिल से निर्वस्त्र अवस्था में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस मामले में विस्तृत विवेचना कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 के पुलिस के अनुसार, घायल युवती बंगाल की रहने वाली है. वहां से वह अपने प्रेमी के साथ भागकर पानीपत आ गई थी, जहां दोनों ने शादी कर ली पर सम्बंध ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया. पानीपत में वह एक मॉल में काम करती है. इसी दौरान उसकी मुलाकात ग्रेटर नोएडा के पॉश इलाके NRI सोसायटी में रहने वाले नितिन गुप्ता से हो गई जो पेशे से केमिकल इंजिनियर है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी की डेथ पिछले साल कोविड-19 में हो गई थी. उसके बाद इस युवती से उसकी फ्रेंडशिप हो गई थी और यह दोनों अक्सर आपस में मिला करते थे.