उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश में सबसे प्रदूषित शहर बना गाजियाबाद, AQI पहुंचा 371 - AQI level

गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. साथ ही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 'रेड' जोन में है. जनपद में सबसे अधिक प्रदूषण संजय नगर इलाके में दर्ज किया गया है, यहां (AQI) एकयूआई 371 दर्ज किया गया है.

etv bharat
गाजियाबाद

By

Published : Jan 14, 2020, 2:23 PM IST

गाजियाबाद: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए 98 शहरों के AQI में सबसे अधिक एक्यूआई गाजियाबाद का हैं. गाजियाबाद का एकयूआई मंगलवार को 371 दर्ज किया गया. दिल्ली-एनसीआर का दिल कहे जाने वाला गाजियाबाद बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. देश के तमाम शहरों की बात करें तो सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में गाजियाबाद प्रथम स्थान पर है. मंगलवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 371 AQI दर्ज किया गया, जो कि 'रेड जोन' में आता है. मंगलवार की बात करें तो गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स अन्य शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा रहा.

देश में सबसे प्रदूषित शहर बना गाजियाबाद.

एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:
वसुंधरा, गाजियाबाद: 374
इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 368
संजय नगर, गाजियाबाद: 382
लोनी, गाजियाबाद: 359

ऐसे में कहा जा सकता है कि सोमवार को गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. साथ ही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 'रेड' जोन में है. जनपद में सबसे अधिक प्रदूषण संजय नगर इलाके में दर्ज किया गया है, यहां एक्यूआई 371 दर्ज किया गया है.

देश में सबसे प्रदूषित शहर
गाजियाबाद: 371
नोएडा: 361
ग्रेटर नोएडा: 358
गुरुग्राम: 215
बुलंदशहर: 360
दिल्ली: 297
भिवाड़ी: 242
आगरा: 278
लखनऊ: 317

ABOUT THE AUTHOR

...view details