गाजियाबाद:बढ़ते प्रदूषण स्तर पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने ग्रुप इम्प्लीमेंटेशन स्क्वाड (GIS) का गठन किया है. बता दें कि गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 290 दर्ज किया गया, जबकि बुधवार सुबह 10 बजे शहर का एक्यूआई 336 पहुंच गया.
सख्ती से लागू किया गया GIS
जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जनपद में GIS को बहुत सख्ती के साथ लागू किया गया है. शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को रोकने के लिए ग्रुप इंप्लीमेंटेशन स्क्वायड का गठन किया गया है, जिसमें 18 अधिकारी शामिल किए गए हैं, जो शहर भर में भ्रमण कर औचक निरीक्षण करेंगे.