उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न, परिणाम रात 11 बजे तक

गाजियाबाद बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी 2020-21 का मतदान सम्पन्न हो गया है. मतगणना के बाद आज रात 11:00 बजे तक बार एसोसिएशन को नई कार्यकारिणी मिलने की उम्मीद है.

By

Published : Nov 7, 2020, 10:32 PM IST

गाजियाबाद बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न.
गाजियाबाद बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न.

गाजियाबादः बार एसोसिएशन गाजियाबाद की नई कार्यकारिणी 2020-21 का मतदान आज शाम पांच बजे सम्पन्न हो गया. मतदान के दौरान मतदाता काफी उत्साहित नजर आए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिवक्ताओं ने मतदान किया. साथ ही बिना मास्क के किसी भी अधिवक्ता को मतदान करने की अनुमति नहीं दी गई.

गाजियाबाद बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न.

बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव विजय गौड़ ने बताया कि कुल 2210 मतदाता हैं, जिनमें से शाम 4:00 बजे तक तकरीबन 1800 अधिक मतदाताओं ने मतदान किया. अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सचिव समेत सात पदों पर कुल 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. शाम 5:00 बजे मतदान समाप्त होने के बाद शाम 6:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. उम्मीद है कि रात 11:00 बजे तक बार एसोसिएशन को नई कार्यकारिणी मिल जाएगी.

ये प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान मेंः-

अध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष कनिष्ठ उपाध्यक्ष सह-सचिव (प्रशासन) सह सचिव पुस्तकालय
1. मुनीष कुमार त्यागी
2. नाहर सिंह यादव
3. सत्यकेतु सिंह
1. अजय पाल सिंह
2. सतीश शर्मा
3. विभूषण शर्मा
4. विक्रम सिंह
1. कपिल देव त्यागी
2. ललित मोहन शर्मा
3. मनमोहन शर्मा
4. नितिन यादव
5. विकास चौधरी
1. गजेंद्र त्यागी
2. सचिन गुप्ता
3. विपिन कुमार
1. आदेश कुमार
2. अनुज सिसोदिया
3. बिट्टू शर्मा
4. परमजीत सिंह
5. सुमित कुमार त्यागी
1. अंकित त्यागी
2. राहुल कुमार
3. सुरेंद्र कुमार
1. पूनम गुप्ता
2. उमंग खरखौदिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details