नोएडा:कोविड-19 को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा 25 अप्रैल को पूर्ण रूप से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. तब से लेकर आज 20 दिन पूरे होने तक गौतमबुद्ध नगर पुलिस जिले के करीब 200 प्वाइंटों पर बैरियर लगाकर सघन रूप से लॉकडाउन का पालन कराने में लगी हुई है.
गौतमबुद्ध नगर पुलिस हुई सतर्क. गौतमबुद्ध नगर पुलिस खासतौर से उन जगहों को विशेष चिन्हित कर चेकिंग कर रही, जो किसी जिले या राज्य की सीमा सटी हुई है. बॉर्डर के अंदर और बाहर सिर्फ उन्हीं को आने और जाने की अनुमति मिल रही है जो इस आपात स्थिति में सहयोग करने वाले हैं. इन लोगों में डॉक्टर, पुलिसकर्मी या फिर सफाई शामिल है. इसके अतिरिक्त किसी को भी बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
रात-दिन पुलिस मुस्तैद
लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने में गौतमबुद्ध नगर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है. बॉर्डर पर सिविल पुलिस के साथ ही दिन और रात दोनों समय में ट्राफिक पुलिसकर्मी भी पूरा सहयोग दे रहे है. तेज गर्मी में पुलिस 12 घंटे की ड्यूटी पर मुस्तैद है.
सीमा में आने और जाने की अनुमति-
गौतमबुद्ध नगर की सीमाएं जो किसी जिले या राज्य से लगती है, उन्हीं लोगों को सीमा के अंदर आने और जाने की अनुमति दी जा रही है. जिसमें मेडिकल, स्वास्थ्य, सफाई या दैनिक प्रयोग की वस्तु खरीदने वाले लोग ही शामिल हैं. बॉर्डर पर बिना पास और बिना आई कार्ड के आने और जाने वाले लोगों पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाया गया हैं.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई-
20 दिन तक चले लगातार इस लॉकडाउन के संबंध में प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 महामारी को दूर भगाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. जिले के सभी नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाने और इस बीमारी को फैलने से रोकने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: लॉकडाउन में बंद हुए निर्माण कार्य, श्रमिकों की बढ़ रहीं समस्याएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा 21 दिन के लिए किया गया था. जो मंगलवार को खत्म हो रही है. मंगलवार को पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को पूरे देश में 3 मई तक बढ़ा दिया है.