नोएडा: गौतमबुध्द नगर पुलिस को अब आधुनिक हथियार दिए गए हैं. इसमें इंसास और AK47 भी हैं. साल 2020 के साथ ही पुलिस कम से कम हथियारों के मामले में आधुनिक हो गई है. साल 2019 तक वही पुरानी 3 नॉट 3 की बंदूक मिलती थी, जो एक जमाने पहले युद्ध में प्रयोग की जाती थी. अब एक जमाने बाद पुलिस को आधुनिक हथियार मिले हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था में प्रयोग किए जा रहे हैं. शासन द्वारा दिए गए आधुनिक असलहे थाना मोबाइल, पीसीआर और पहरे पर खड़े होने वाले संतरी के साथ ही अधिकारियों के साथ चलने वाले सुरक्षाकर्मियों को दिए गए हैं.
अब मुंह से नहीं करनी पड़ेगी ठांय-ठांय ! नोएडा पुलिस को मिले इंसास और AK47
यूपी पुलिस को आधुनिक बनाने की कवायद जारी है. इसी के तहत गौतमबुद्ध नगर पुलिस को आधुनिक हथियार मिले हैं. अब 3 नॉट 3 बंदूकों को हटाया जा रहा है. उसकी जगह अब नोएडा पुलिस को इंसास और एके 47 दी गई हैं.
गौतमबुद्ध नगर पुलिस को मिले आधुनिक हथियार
1914 में पहली बार हुई थी इस्तेमाल
पुलिस को अब तक थ्री नॉट थ्री की बंदूक दी जाती थी, जो कभी चलते समय फंस जाती थी या उसकी गोली मिस हो जाती थी, तब तक वारदात हो जाती थी या बदमाश फरार हो जाते थे. इसलिए इसे हटा दिया गया है. पुलिस को मिली 3 नॉट 3 बंदूक पहली बार प्रथम विश्वयुध्द के समय 1914 में इस्तेमाल की गई थी.