उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का मिला एक संदिग्ध, डीएम बोले हर हालात से लड़ने को तैयार

नोएडा में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला पाया गया है. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. साथ ही संदिग्धों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया.

etv bharat
नोएडा में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध

By

Published : Mar 4, 2020, 3:43 AM IST

नई दिल्ली: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि नोएडा में एक संदिग्ध का सैंपल पाया गया है. जिसमें बच्चे नोएडा के सेक्टर-135 श्री राम मिलेनियम स्कूल में पढ़ते हैं. उन्होंने एक बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. सभी संदिग्धों का सैंपल भेज दिया गया है.

परीक्षा का बदला केंद्र

गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम मिलेनियम स्कूल 3 दिन के लिए बंद रहेगा और स्वास्थ्य विभाग वहां के कमरे को सैनिटाइज करेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की बोर्ड परीक्षा कैंसिल नहीं की गई है. श्रीराम मिलेनियम स्कूल के स्टूडेंट्स ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल में एग्जाम देंगे.

मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह

'स्वास्थ्य व्यवस्था चाक-चौबंद'

स्वास्थ विभाग की टीम ने दो जगह आइसोलेशन वॉर्ड बनाये हैं. ग्रेटर नोएडा के जिम्स में 10 बेड की व्यवस्था की गई है तो वहीं नोएडा के सेक्टर 30 में बने एसजीपीजीआई में 9 बेड की व्यवस्था है. गौतमबुद्ध नगर की स्वास्थ्य व्यवस्था चाक-चौबंद है और हर व्यवस्था से लड़ने में सक्षम है.

जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 8076623612 और 6296776904 भी जारी किए हैं. अगर किसी को खांसी, बुखार और जुखाम की समस्या है तो वो स्वास्थ्य विभाग में संपर्क कर सकता है. तत्काल प्रभाव से उसके सैंपल लेकर जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details