नोएडा:सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यूनिवर्सिटी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बता दें, मुख्यमंत्री गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में रात्रि विश्राम करेंगे.
रविवार को गौतम बुद्धनगर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं. सबसे पहले नोएडा में कमिश्नर ऑफिस का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित पुलिस आयुक्त के दफ्तर में अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. मीटिंग के पश्चात योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में रात्रि विश्राम करेंगे.