उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध नगर: हॉटस्पॉट एरिया में ड्रोन से निगरानी कर रहा प्रशासन

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन पलायन कर रहे मजदूरों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखेगा. बता दें कि हॉटस्पॉट एरिया से प्रवासी प्रशासन की नजरों से बचकर घरों को जा रहे थे. इस कारण जिला प्रशासन को ये निर्णय लेना पड़ा.

ड्रोन कैमरा.
ड्रोन कैमरा.

By

Published : May 13, 2020, 8:13 PM IST

नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले से दर्जनों की संख्या में प्रवासी मजदूर पलायन कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का कहना है कि उनके पास न तो नौकरी है और न ही खाने के लिए खाना. इसलिए वे अपने घर (पैतृक गांव) जाने के लिए निकल रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता संजीव उपाध्याय.

ड्रोन कैमरे से निगरानी
प्रशासन की तरफ से जो एरिया हॉटस्पॉट घोषित है. प्रवासी मजदूर वहां से निकल रहे हैं. चारों तरफ से बैरिकेडिंग के बावजूद भी पुलिस और प्रशासन से नजरें बचाकर ये लोग निकल रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी हॉटस्पॉट एरिया में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी करने का काम किया जा रहा है.

गतिविधियों पर प्रशासन की नजर
प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से हॉटस्पॉट एरिया की निगरानी इसलिए की जा रही है ताकि कोई व्यक्ति हॉटस्पॉट एरिया से किसी भी तरह से निकल न पाए. ड्रोन से यह जानकारी मिल जा रही है कि 1 से ज्यादा लोग कहां इकट्ठा हो रहे हैं ताकि उसे आसानी से कवर किया जा सके.

कोरोना फैलने का खतरा
प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 महामारी की बढ़ती हुई चैन को तोड़ने के लिए कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया गया है. वहां से निकलकर कोई बाहर न जाए और यह बीमारी आगे न फैले, इसलिए लोगों के निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: प्रशासन ने 250 प्रवासी मजदूरों को भेजा घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details