गौतमबुद्ध नगर: जनपद में कोरोना का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में 84 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3940 हो गई है. इसमें 2,931 लोगों को सकुशल इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका और 971 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है.
घर जाएंगी सर्विलांस टीमें
गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को भी कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के चिन्हित हॉटस्पॉट इलाकों में हेल्थ टीम लगाई हैं. जिले में सर्विलांस टीम और स्क्रीनिंग टीमें बनाई गई हैं.