नोएडा: आज के युवाओं में टिक-टॉक वीडियो बनाने का क्रेज छाया है. कई बार तो टिक-टॉक वीडियो के चक्कर में लोग स्टंट करने से भी बाज नहीं आते. ताजा मामला गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों का है जो टिक-टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में जेल पहुंच गए.
नोएडा: टिक-टॉक वीडियो के चक्कर में जेल पहुंच गए गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र
दनकौर पुलिस की गिरफ्त में खड़े दीपेश, लकी, आकाश, योगेश और रवि को पुलिस ने बिना अनुमति लिए टिक-टॉक वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपी यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर बुलेट से स्टंट कर टिक-टॉक वीडियो बना रहे थे.
यमुना एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर कार और बाइक लेकर स्टंट करते कुछ छात्र नकली पिस्तौल के सहारे टिक-टॉक वीडियो बना रहे थे. तभी कुछ युवाओं की हरकतों को देख लोगों ने उन्हें बदमाश समझ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में जेल भेज दिया. पुलिस ने इनके पास से एक नकली तमंचा बरामद करने के साथ ही बिना नंबर की बुलेट मोटर साइकिल भी जब्त की है. पुलिस ने इनको शांति भंग की धाराओं में जेल भेजा है.