उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः दोस्त की हत्या करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार

यूपी के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने अपने ही दोस्त की हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने आदित्य द्वारा मजाक करने के बाद दोस्तों के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी थी और शव को जमालपुर के पास नहर में फेंक दिया था.

etv bharat
इनामी आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jul 24, 2020, 6:34 AM IST

नोएडाःजिले के कासना थाना पुलिस ने सिरसा के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि युवक 25 हजार रुपये का इनामी है, जिनसे 6 जुलाई को अपने दोस्त आदित्य की अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक की राडो घड़ी, नगदी सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.

पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर ली है, जो उक्त घटना में प्रयोग किया गया गया था. बता दें कि आरोपी सनी ने अपने साथियों के साथ मिल कर पहले आदित्य की हत्या की, उसके बाद शव को जमालपुर स्थित नहर में फेंक दिया था. इसके बाद शव मथुरा के पास से बरामद हुआ था.

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं तीसरा आरोपी, जो गुरुवार को पकड़ा गया है फरार चल रहा था. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.

बता दें कि आदित्य और उसके दोस्तों के बीच, आदित्य द्वारा मजाक करने के बाद हाथापाई हो गई थी. इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे लाठी से पीटा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. शव को जमालपुर में एक नहर के पास फेंक दिया गया. शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रयोग में लाई गई कार को जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details