नोएडा:नोएडा के सेक्टर 34 में स्थित नारी निकेतन में 15 के भीतर चार महिलाओं की संदिग्ध मौत हो गई. डीएम सुहास एलवाई ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. इस घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाले नारी निकेतन प्रबंधन की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है.
नोएडा: नारी निकेतन में 15 दिन में चार महिलाओं की मौत, जांच के आदेश - Noida Nari Niketan Probe orders
नोएडा नारी निकेतन में पिछले 15 दिनों में एक के बाद एक चार महिलाओं की मौत से हड़कंप मच गया है. डीएम ने मामले में जांच के आदेश भी दे दिए हैं.
बता दें कि बीते 20 दिसंबर को नारी निकेतन 50 वर्षीय सुनीता की मौत हुई, जिसके बाद 23 दिसंबर को 50 वर्षीय आराधना, 30 दिसंबर को 25 वर्षीय प्रियंका और तीन जनवरी को 30 साल की रूबी की मौत की खबर सामने आई. गौरतलब है कि इस नारी निकेतन में 122 महिलाए रह रही हैं.
जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि सही तथ्यों के आधार पर खबर चलाएं अफवाहों पर ध्यान न दें.