उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी के लिए पत्नी ने प्रेमी और पूर्व पति के बेटे से कराई पति की हत्या, शार्प शूटर को दिए थे पचास हजार - gave fifty thousand to sharp shooter

नोएडा थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने कंपनी सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा किया. संपत्ति के लालच में पत्नी ने प्रेमी व पूर्व पति के बेटे के साथ मिलकर शार्प शूटर हायर करके पति की हत्या की. हत्या के आरोपी दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं.

etv bharat
नोएडा पुलिस

By

Published : May 15, 2022, 10:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने कंपनी सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा किया. सम्पत्ति के लालच में पत्नी ने प्रेमी व पूर्व पति के बेटे के साथ मिलकर शार्प शूटर हायर करके पति की हत्या की. हत्या के आरोपी दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व अन्य सामान बरामद हुए हैं.

एडीसीपी रणविजय सिंह



नोएडा पुलिस ने दिनदहाड़े कंपनी सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों अकील और विशाल को दिल्ली के रायपुर पुश्ता कट के पास से गिरफ्तार किया है.

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 10 मई को करीब 4 बजे शाम ऋषिपाल शर्मा अपनी स्कूटी से काम करके वापस अपने घर जा रहे थे कि अचानक 2 मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों ने पीछे से आकर सेक्टर 94 सुपरनोवा बिल्डिंग के पास उन्हें गोली मार दी और मौके से भाग गए. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस ने ऋषिपाल शर्मा को अस्पताल सेक्टर 30 निठारी में भर्ती कराया. जिन्हें बाद में सफदरजंग रेफर कर दिया गया. घायल ऋषिपाल की 14 मई को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

पढ़ेंः लखनऊ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 अपराधी गिरफ्तार

विवेचना के दौरान अभियुक्तों अकील, विशाल, पूजा पत्नी संतोष सिंह और मेहन्दी हसन के नाम प्रकाश में आए. गिरफ्तार अभियुक्त अकील ने बताया कि मृतक ऋषिपाल शर्मा का अपनी पहली पत्नी मीनू से तलाक हो गया था. पूजा मृतक ऋषिपाल शर्मा की दूसरी पत्नी है. पूजा के पहले पति से उसे एक बेटा है जिसका नाम विशाल है. अभियुक्त अकील की पत्नी का अपोलो अस्पताल में पैरालिसिस का इलाज चल रहा था. जिसकी तबीयत बहुत खराब रहती थी.

पूजा भी अपोलो अस्पताल दिल्ली में साफ-सफाई का काम करती थी. तभी से मेरे व पूजा के प्रेम संबंध थे. दोनों रिलेशनशिप में भी रहे. पूजा ने ही मुझको बताया था कि ऋषिपाल उपरोक्त रायपुर सेक्टर 126 नोएडा का रहने वाला है. जिसके पास काफी सम्पत्ति है. पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आया है कि पूजा ने धीरे-धीरे मृतक ऋषिपाल की कुछ सम्पत्ति को बिकवा दिया. बाकी बची सम्पत्ति हड़पने के लिए प्रेमी अकील व बेटे विशाल के साथ मिलकर ऋषिपाल को जान से मारने की योजना तैयार की. जिसके लिए अकील व विशाल ने 50,000 रुपए में शार्प शूटर मेहन्दी को हत्या करने के लिए तैयार किया.

योजना अनुसार अकील ने 10 मई को अपनी मोटर साइकिल विशाल व शार्प शूटर मेहन्दी को दे दी. साजिश के तहत ऋषिपाल का पीछा किया व मौका पाते ही शार्प शूटर ने सेक्टर-94 नोएडा सुपरनोवा बिल्डिंग के पास ऋषिपाल को गोली मार दी. ऋषिपाल की सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो गई. विवेचना के दौरान मुकदमे में धारा की बढ़ोतरी की गई. वांछित चल रहे अभियुक्त पूजा व मेहन्दी की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details