उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: डीएम के निर्देश पर चलाया गया चेकिंग अभियान, खाद्य पदार्थों के लिए गए सैंपल - क्रिसमस डे समाचार

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग क्रिसमस के मौके पर केक, पेस्ट्री निर्माण और विक्रय करने वाली इकाइयों का सघन निरीक्षण कर रहा है.

etv bharat
डीएम के निर्देश पर चलाया गया चेकिंग अभियान.

By

Published : Dec 25, 2019, 2:47 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में क्रिसमस के त्योहार और नए साल को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों पर खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है. शहर के कई स्थानों पर छापेमारी कर नमूने लिए गए हैं.

डीएम के निर्देश पर चलाया गया चेकिंग अभियान.

नमूने और जब्तीकरण की कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने क्रिसमस के मौके पर केक, पेस्ट्री निर्माण और विक्रय करने वाली इकाइयों का सघन निरीक्षण किया है. सेक्टर-58 में किड्स फूड प्रोडक्ट का निरीक्षण कर आटा कूकीज और काजू के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान मौके पर काजू में कीड़े और बिना लेवल के पाए जाने पर लगभग 112 किलो काजू जब्त किया गया है, जिसकी कीमत तकरीबन 70 हजार रुपये बताई जा रही है.

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
सेक्टर 6 नोएडा में ला मोर बेकरी से पेस्ट्री का नमूना जांच के लिए भेजा गया है. क्रिसमस के मौके पर जनमानस को शुद्ध केक और खाद्य पदार्थ की उपलब्धता को देखते हुए संचालित बेकरियों पर सघन निरीक्षण किया जा रहा है. जिला खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन विभाग के अभिजीत अधिकारी संजय शर्मा, खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग अक्षय गोयल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details