नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा स्टेडियम में तीन दिवसीय फ्लावर फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने 100 से ज्यादा विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. फ्लावर फेस्ट में 100 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए. इसमें डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने शिरकत की. साथ ही फ्लावर शो में 3,500 से ज्यादा प्रजातियों के पौधों की प्रदर्शनी की गई.
तीन दिवसीय फ्लावर फेस्ट कार्यक्रम का समापन. 'फ्लावर शो उत्साहवर्धक रहा'
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि फ्लावर शो पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है. इस बार फ्लावर शो की थीम डायनथस रही. तकरीबन डेढ़ लाख लोग इस तीन दिवसीय फ्लावर शो में पहुंचे. सभी लोग उत्साहवर्धक दिखे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन 100 ट्रॉफी विजेताओं को दी गई है. इसके अलावा तीन दिवसीय फ्लावर शो में कंपटीशन, नुक्कड़ नाटक और वर्कशॉप का आयोजन किया गया है.
'फ्लावर वेस्ट से बनेगी अगरबत्ती'
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिवसीय फ्लावर शो समाप्त होने के बाद यहां से फ्लावर वेस्ट को एक निजी संस्था को दिया जाएगा, जो वेस्ट से धूपबत्ती और अगरबत्ती बनाएगी. ऐसे में नोएडा स्टेडियम में भी स्वच्छता बनी रहेगी.
सरकारी संस्थाओं ने लिया हिस्सा
आपको बता दें, प्रदर्शनी में कुछ बड़े नाम जैसे उत्तर रेलवे, नई दिल्ली मुंसिपल कॉरपोरेशन, पूर्वी दिल्ली मुंसिपल कॉरपोरेशन, दक्षिण दिल्ली मुंसिपल कॉरपोरेशन, भारत थल सेना, कोटा हाउस, भारत पेट्रोलियम, नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, यमुना विकास प्राधिकरण सहित कई संस्थाओं ने फ्लावर शो में हिस्सा लिया.
पुरस्कृत विजेता
नोएडा चेयरमैन रोलिंग ट्रॉफी पर कुमार बिडला ने नाम दर्ज कराया. वहीं ग्रेटर नोएडा चेयरमैन ने रोलिंग ट्रॉफी पर मॉल ऑफ इंडिया में अपना नाम दर्ज कराया.