नोएडा:राजधानी से सटे नोएडा में नियमों को ताक पर रखकर जगह-जगह होर्डिंग और बैनर लगाने का काम किया जा रहा था. पुलिस ने पांच लोगों को सेक्टर 20 की फिल्म सिटी के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 60 से ज्यादा होर्डिंग और बैनर बरामद किए हैं. वहीं मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
हिंदू सेना का जिक्र
पकड़े गए 5 लोग नोएडा के सेक्टर-16ए स्थित फिल्म सिटी में होर्डिंग और बैनर लगा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी होर्डिंग और बैनर को जब्त कर लिया है. इनमें सुजीत यादव का नाम और हिंदू सेना लिखा हुआ था. गिरफ्तार किए गए लोगों में जयवीर सिंह, अनिल कुमार, रवि दत्त यादव, विकास कुमार और रमेश कुमार हैं.