उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: एक कार में सवार 5 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल - Bolero and dumper collision in Yamuna Expressway

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बोलेरो और डंपर की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आगरा से नोएडा जा रही बोलेरो गाड़ी में 7 लोग सवार थे. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है.

etv bharat
दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो और डंपर

By

Published : May 12, 2022, 2:17 PM IST

Updated : May 12, 2022, 2:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर बोलेरो और डंपर की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं हादसे में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना पर थाना जेवर पुलिस सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, साथ ही मरने वालों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया. बताया जा रहा है यह हादसा आगरा से नोएडा आते समय रास्ते में हुआ है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा जाते समय जेवर टोल प्लाजा से पहले 40 किलोमीटर माइलस्टोन के पास डंपर में पीछे से एक बोलेरो गाड़ी टकरा गई. बोलेरो गाड़ी में 7 व्यक्ति सवार थे. दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए जेवर स्थित कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जिसमें बोलेरो सवार 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. घटना में घायल 2 लोगों का उपचार चल रहा है. मामले में संज्ञान लेते हुए फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है.

हादसे में मृतकों के नाम चन्द्र कांत नारायण बुराड़े, उम्र-68 वर्ष, निवासी-महादेव माला पाटस रोड बारामती, पुणे (महाराष्ट्र)- पुरूष. श्रीमती स्वर्णा चन्द्र कान्त बुराड़े उम्र-59 वर्ष. श्रीमती मालन विश्वनाथ कुंभार उम्र-68 वर्ष. श्रीमती रंजना भरत पवार उम्र-60 वर्ष और श्रीमति नुवंजन मुजावर उम्र-53 वर्ष है. वहीं, घायलों में नारायण रामचन्द्र कोलेकर उम्र-40 वर्ष और श्रीमती सुनीता राजू गस्टे उम्र-35 वर्ष है.

एडीशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां 5 लोगों के मरने की पुष्टि हुई. वहीं, 2 अन्य लोग घायल हैं. घायलों और मृतकों में महाराष्ट्र और कर्नाटक के रहने वाले लोग हैं. दोनों गाड़ियों को हाईवे से किनारे कराकर यातायात सुचारू रूप से चालू करा दिया गया है. कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी कोई स्थिति नहीं है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : May 12, 2022, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details