नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी में 5 लोगों ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा. पिटाई की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मारपीट की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
5 लोगों ने मिलकर एक युवक को जमकर पीटा. वीडियो में पीड़ित सौरव शर्मा की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. आरोप है कि कुछ लोग उस पर अपना घर बेचने का दबाव बना रहे थे. पीड़ित सौरव शर्मा के घर बेचने से इनकार करने के बाद ही 5 लोगों ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की और आरोपी युवकों ने पिटाई करते वक्त वीडियो भी बनाई. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बताया जा रहा है कि गौड़ सिटी-टू के 11 के एक व्यक्ति ने 1.75 लाख रुपये बयाना दिया और तीन महीने का एग्रीमेंट किया, जिसमें बैंक का लोन अपने नाम करने समेत बाकी पेमेंट करने का समय दिया गया.
समय पर पेमेंट नहीं कर पाया पीड़ित
आरोप है कि नितिन कुमार एग्रीमेंट का समय खत्म होने के बाद भी पेमेंट नहीं कर पाया. पैसे की व्यवस्था करने के लिए एक माह का समय और दिया गया. इसके बाद भी पेमेंट नहीं देने पर सौरव शर्मा ने फ्लैट बेचने से मना कर दिया.
एग्रीमेंट खत्म होने के बाजवूद बिजनेसमैन ने नितिन कुमार को बयाना के 1.75 लाख रुपये लौटा दिए. आरोप है कि नितिन चार लाख रुपये बताने लगा और इस बात को लेकर धमकी देना शुरू कर दिया.
सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना
आरोप है कि नितिन कुमार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को पकड़ लिया और बेसमेंट में ले जाकर पिटाई कर दी. गला दबाकर मारने की कोशिश भी की गई. ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मारपीट की ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. साथ ही पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने घटना के 48 घंटे बाद मुकदमा दर्ज किया. एसपी के हस्तक्षेप के बाद ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
इस मामले में बिसरख कोतवाली ने चार लोगों के खिलाफ जान से मारने की नियत से हमला करने और गला दबाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि फ्लैट बेचने के लिए किए गए एग्रीमेंट का समय खत्म होने के बाद आरोपी बयाना के रूप में दिए गए धनराशि से अधिक धनराशि वापस मांग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी देहात ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा.