उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में फैबइंडिया का पहला एक्सपीरियंस सेंटर हुआ लॉन्च - first experience center of fab india

फैबइंडिया ने नोएडा में एक्सपीरियंस सेन्टर लॉन्च किया है. इस सेंटर फैशन और लाइफस्टाइल के कई श्रेणियों और सेवाओं में हर आयु वर्ग और उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई अलग-अलग तरह के उत्पादों को प्रस्तुत किया गया है.

फैबइंडिया का एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च.

By

Published : Oct 20, 2019, 5:28 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: भारत के सबसे बड़े लाइफ स्टाइल रिटेलर फैबइंडिया ने नोएडा के स्टलिंग मॉल में अपना का पहला एक्सपीरियंस सेन्टर लॉन्च किया. लगभग 8.096 वर्गफुट में फैला ये स्टोर फैबइंडिया की बहुआयामी उत्पाद रेंज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.

फैबइंडिया का एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च.

यहां कैफे के साथ फैशन और लाइफस्टाइल के कई श्रेणियों और सेवाओं में हर आयु वर्ग और उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई अलग अलग तरह के उत्पादों को प्रस्तुत किया गया है.

सेंटर में आम लोगों के लिए हैं कई सुविधाएं
इस सेंटर की खास बात ये है कि फैबइंडिया एक्सपीरियंस सेन्टर में फैबकैफे और एक इंटीरियर डिजाइन स्टूडियो भी है, जिसमें इनकी सिग्नेचर ऑफरिंग के अलावा संपूर्ण परिवार के दैनिक इस्तेमाल के वाले कपड़े, एसेसरीज, घरेलू और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स, एल्टरेशन स्टूडियो, पर्सनल केयर और ऑर्गेनिक फूड्स और एक किड्स जोन भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details