उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Noida ESI अग्निकांड: 1 महीने पहले हुआ था मॉक ड्रील, फिर भी कमियां नहीं हुई ठीक - noida news

नोएडा के सेक्टर-24 में ESI अस्पताल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

etv bharat
ESI अस्पताल में नहीं बजा फायर अलार्म.

By

Published : Jan 10, 2020, 12:32 AM IST

नोएडा: सेक्टर-24 में स्थित ESI अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी. आनन-फानन में मरीजों और तीमारदारों को बाहर निकाला गया. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. राहत की बात ये है कि अस्पताल से सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए.

ESI अस्पताल में नहीं बजा फायर अलार्म.

मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने के वक्त फायर अलार्म नहीं बजा और साथ ही फायर फाइटिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था. एक महीने पहले फ़ायर विभाग की तरफ़ से मॉक ड्रिल का भी आयोजन अस्पताल में किया गया था, लेकिन तब भी अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने की तैयारी में योगी सरकार!

'नहीं बजा फायर अलार्म'
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे आग लगी थी, लेकिन इन सबके बीच चौंकाने वाली बात यह थी कि फायर फाइटिंग सिस्टम पूरी तरीके से खराब पड़े थे. फिलहाल सभी मरीजों को अस्पताल से बाहर निकालकर निजी अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है.

ऐसे में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को दोबारा पानी रिफिल करने के लिए पास के स्टेशनों में जाना पड़ रहा था. साथ ही अस्पताल को फायर एनओसी भी नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details