नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर में एयर फोर्स स्टेशन के पास एनएच-91 पर एक चलती कार में आग लग गई. ड्राइवर और कार में सवार व्यक्ति ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.
चलती कार में लगी अचानक आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - चलती कार में लगी आग
दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में एनएच-91 पर चलती कार में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई. ड्राइवर और कार में सवार व्यक्ति ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
शार्ट-सर्किट से लगी आग
दरअसल, कार में अचानक शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हालांकि कार में सवार ड्राइवर और एक शख्स ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस और दमकल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.
कार में आग लगने से एनएच-91 पर ट्रैफिक को रोकना पड़ा, जिसके कारण काफी लंबा जाम लग गया और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.