उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित कॉलेज में लगी भीषण आग - नोएडा में लगी आग

ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज में भीषण आग लग गई. मौके पर मौजूद गार्ड्स ने फायर विभाग को सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

नॉलेज पार्क स्थित कॉलेज में लगी आग
नॉलेज पार्क स्थित कॉलेज में लगी आग

By

Published : Jul 11, 2021, 10:36 PM IST

नोएडा :ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक कॉलेज में आज अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग कॉलेज के कंप्यूटर लैब में फैल गई. आग कॉलेज की पहली मंजिल में लगी थी और पल भर में आग ने पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया. गनीमत थी कि उस समय कॉलेज में कोई मौजूद नहीं था.

कॉलेज में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर जहां काबू पा लिया गया. वहीं किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

नॉलेज पार्क स्थित कॉलेज में लगी आग

फायर विभाग के CFO अरुण कुमार सिंह का कहना है कि आग किन कारणों से लगी है. अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. फिलहाल आग पूरी तरीके से बुझा ली गई है. इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.

पढ़ें: -नोएडा : यूपी STF के हत्थे चढ़ा दो लाख का इनामी बदमाश, मुठभेड़ में हुआ ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details