नोएडा:कोतवाली फेज-2 क्षेत्र के भंगेल के मुख्य बाजार में स्थित एक बिल्डिंग में देर रात अचानक आग लग गई. इस बिल्डिंग में कई बैंकों के एटीएम और फाइनेंस कंपनी के दफ्तर हैं. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया. घटना में दो एटीएम मशीनों को नुकसान पहुंचा है, जबकि अन्य एटीएम मशीन और फाइनेंस कंपनी के ऑफिस और आसपास के कई इमारतों को बचा लिया गया है. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. फायर ब्रिगेड की अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है. आग से होने वाले नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है.
फायर स्टेशन फेज-1 नोएडा CFO अरुण कुमार का कहना है कि भंगेल स्थित एटीएम बूथ में रात आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को मिली थी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को आग बुझाने के लिए रवाना कर दिया गया. लेकिन मौके पर पहुंचने आग की भयावहता को देखते हुए अन्य फायर स्टेशन से भी फायर टेंडर मंगाए गए. आधा दर्जन फायर टेंडर की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.