उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: सेक्टर-75 के एक फ्लैट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक - नोएडा की खबर

दिल्ली-एनसीआर में आगजनी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला नोएडा का है, जहां एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जल कर खाक हो गया.

etv bharat
14वें फ्लोर पर लगी भीषण आग.

By

Published : Jan 3, 2020, 10:51 AM IST

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-75 की सोसायटी के एक फ्लैट में सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण हीटर में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. आग बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर लगी थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आग में झुलसकर एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना है.

बिल्डिंग के 14वीं मंजिल पर लगी आग.


सेक्टर-75 की सोसायटी एपेक्स एथेना में तैनात गार्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि बी-1402 फ्लैट में आग लगी थी. आग लगने के बाद सबसे पहले घर में रखे सिलेंडर को बाहर निकाला गया. इसके बाद सिक्योरिटी को जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि आग के वक्त कोई सायरन नहीं बजा और न ही वाटर स्प्रींकल काम कर रहा था.

इस आग में लाखों का सामान जल गया. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details