उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 घायल - गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी. आग देखते ही देखते टॉप फ्लोर पर पूरी तरीके से फैल गई.

गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग
गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Feb 9, 2021, 11:01 PM IST

नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी है. देखते ही देखते आग फैक्ट्री के टॉप फ्लोर पर पूरी तरह फैल गई. वहीं समय रहते कंपनी के कर्मचारी आसपास की छतों पर भाग निकले.

गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग.

वहीं आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि इस आग में दो लोग चपेट में आए मामूली रूप से घायल हुए. फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

गारमेंट कंपनी में आग लगी थी. सूचना मिलने पर तत्काल फायर की गाड़ियां मौके पर भेज दी गई हैं. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है. आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया किसी लापरवाही के चलते आग लगी होगी. जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आग किन कारणों से लगी है.

अरुण कुमार सिंह, सीएफओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details