नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी है. देखते ही देखते आग फैक्ट्री के टॉप फ्लोर पर पूरी तरह फैल गई. वहीं समय रहते कंपनी के कर्मचारी आसपास की छतों पर भाग निकले.
वहीं आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि इस आग में दो लोग चपेट में आए मामूली रूप से घायल हुए. फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.