उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा की झुग्गियों में लगी भीषण आग - severe fire in the slums of baraula

गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 50 और सेक्टर 49 स्थित बरौला के नाले के पास बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते दर्जनों झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

नोएडा की झुग्गियों में लगी भीषण आग
नोएडा की झुग्गियों में लगी भीषण आग

By

Published : May 4, 2021, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 50 और सेक्टर 49 स्थित बरौला के नाले के पास बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते दर्जनों झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. आग की स्थिति को देखते हुए नोएडा ज़ोन के साथ ही जिले के तीनों जोन से फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को बुलाया गया है.

नोएडा की झुग्गियों में लगी भीषण आग

ये भी पढे़ं-HC ने दिल्ली में हो रही मौतों पर केंद्र को फटकारा, कहा- कोर्ट आंखें नहीं मूंद सकती

बरौला की झुग्गियों में लगी भीषण आग

नोएडा के सेक्टर 50 और सेक्टर 49 के मध्य स्थित नाले के पास बनी झुग्गियों में देर शाम अचानक मंगलवार को आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना तत्काल लोगों द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई. आग का विकराल रूप देखकर फायर कर्मियों द्वारा जिले के अन्य क्षेत्रों से भी गाड़ियों को बुलाने का काम किया गया है. मौके पर करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियां लगाकर फायर कर्मियों द्वारा आग को बुझाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही आसपास के एरिया को पुलिस ने खाली करा दिया गया है.

ये भी पढे़ं-दिल्ली ऑक्सीजन बुलेटिन: राघव चड्ढा ने कहा- एक हफ्ते में मिली सिर्फ 40% सप्लाई

आग के कारणों की नहीं कोई जानकारी

बरौला की झुग्गियों में लगी भीषण आग के संबंध में फायर विभाग के सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि झुग्गियों में आग किन कारणों से लगी है. अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. वहीं फायर कर्मियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा. आग की चपेट में कोई आया है या नहीं यह आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगा, फिलहाल आग बुझाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details