नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक इंक की कंपनी में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन कंपनी के अंदर सॉल्वेंट ड्रम भरे होने के कारण आग को बुझा पाना काफी मुश्किल हो रहा था, जिसे बुझाने में करीब दो घंटे का समय फायर कर्मियों को लगा.
नोएडा: इंक बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग - नोएडा आग की खबर
नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर 63 स्थित एक इंक बनाने की कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते पूरी कंपनी को अपने आगोश में ले लिया. गनीमत रही कि रविवार के कारण कोई कर्मचारी कंपनी में मौजूद नहीं था.
बता दें कि कंपनी में पेंटिंग इंक बनाने का काम होता है. आग को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां लगाई गईं. तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया. वहीं आसपास की कंपनियों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया था.
सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने दी जानकारी
इस बाबत फायर विभाग के सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आग बुझाने में तब काफी परेशानी आई, जब ड्रम में भरे सॉल्वेंट आग की चपेट में आ गए थे और उसमें विस्फोट होने लगे थे. ड्रम में केमिकल होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी की जा रही है.