उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा : डीटीसी बस में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित - बस में लगी आग

नोएडा सेक्टर 28 में डीटीसी बस में अचानक आग लग गई. जिसके कारण बस में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन बस के कंडक्टर ने सुरक्षाकर्मी की मदद से सभी यात्रियों को सकुसल बाहर निकाला.

डीटीसी बस में लगी भीषण आग
डीटीसी बस में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 25, 2021, 10:59 PM IST

नोएडा:नोएडा के सेक्टर 28 में स्थित विश्व भारती स्कूल के पास एक चलती हुई डीटीसी बस में अचानक आग लग गई. इसके कारण बस में अफरा-तफरी मच गई. बस के कंडक्टर ने सुरक्षाकर्मी की सहायता से सभी यात्रियों को सकुसल बाहर निकाला. वहीं कुछ लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. फायर बिग्रेड के घटनास्थल पर पहुंचने तक आग तेजी से फैली और बस धू-धू कर जलने लगी. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें :नोएडा: कोरोना से लोग बेपरवाह, मास्क-सैनिटाइजर की घटी बिक्री

यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला
डीटीसी की यह बस नंद नगरी डिपो की है. बस भजनपुरा से नोएडा के सेक्टर 43 जा रही थी. जैसे ही बस सेक्टर 28 के पास पहुंची उसमें अचानक आग लग गई. बस ड्राइवर ने मौके की स्थिति को देखते हुए बस रोक दी. इसके बाद ड्राइवर, कंडक्टर और बस में तैनात सुरक्षाकर्मी ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. बस में 20 से 25 यात्री मौजूद थे. इनमें से 2 विकलांग यात्रियों को इन लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला.

डीटीसी बस में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें :नोएडा: ट्रैफिक पुलिस लेगी क्लास, चालान कटने पर पढ़ाया जाएगा पाठ

वहीं बस में मौजूद लोगों का कहना था कि अगर ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ न दिखाते तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details