नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने प्रदूषण को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. यहां शादी में पटाखे जलाने पर दूल्हे के पिता और आयोजकों पर जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई है. जनपद में पटाखे जलाने के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय और एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर विभागीय अधिकारी लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं.
नोएडा: बारात में पटाखे जलाना पड़ा महंगा, दूल्हे के पिता पर FIR
जनपद में पटाखे जलाने के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय और एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारी लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. यहां शादी में पटाखे जलाने पर दूल्हे के पिता पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
दर्ज कराई एफआईआर
नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बड़ा कदम उठाते हुए उच्चतम न्यायालय और एनजीटी के आदेश की अवहेलना करने के मामले में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा-15 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई है.
सभी मैरेज लॉन और कम्युनिटी सेंटर को उच्चतम न्यायालय के आदेश से अवगत करा दिया गया था. बता दें कि मामले में 5 साल की सजा और एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.