उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडाः दुकान के सामने स्कूटी खड़ी करने के विवाद में जमकर चले लात-घूंसे - नोएडा क्राइम की खबर

नोएडा सेक्टर 12 की एक दुकान के बाहर स्कूटी खड़ा करने काे लेकर दुकान के कर्मचारी और स्कूटी मालिक के बीच विवाद हाेने लगा. नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. स्कूटी सवार ने अपने साथियाें काे बुलाकर दुकान के कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी.

जमकर चले लात-घूंसे
जमकर चले लात-घूंसे

By

Published : Jul 26, 2022, 6:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 में उस समय अफरातफरी मच गयी जब स्कूटी खड़ी करने को लेकर दो युवकों में विवाद होने लगा. विवाद इस कदर बढ़ गया कि स्कूटी खड़ी करने वाले युवक ने अपने कुछ साथियों काे बुलाकर मना करने वाले युवक की लात घूंसों से पिटाई कर दी. इस मौके पर कुर्सी और डंडे भी चले. घटना के बाद मारपीट करने वाले मौके से फरार हो गए. मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी.

सीसीटीवी फुटेज वायरल होने की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. सीसीटीवी फुटेज से मिले स्कूटी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. स्कूटी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के संबंध में दुकानदार विशाल अराेड़ा ने तहरीर दी. आराेप लगाया कि उसकी दुकान V- 1/8 सेक्टर-12, में है. शाम करीब आठ बजे उसकी दुकान में काम करने वाले कर्मचारी रिजवान सैफी ने दुकान के बाहर स्कूटी खड़ी कर उस पर बैठे व्यक्ति को वाहन हटाने को बोला.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह .

उस वक्त वह चला गया. लेकिन कुछ देर बाद ही चार पांच साथियाें के साथ वह युवक आया और गाली गलौच करते हुए मेरे कर्मचारी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. मेरा स्टाफ भागकर दुकान के अन्दर की तरफ आया. उसके बाद वे सभी दुकान में घुस आये और उस स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे. दुकान के बाहर कुर्सी, लोहे के स्टूल से कई बार हमला किया. जब मेरा स्टाफ घायल होकर गिर गया ताे उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गये.

इसे भी पढ़ेंःग्रेटर नोएडाः नौ साल के बच्चे की जमकर पिटाई, वीडियो आया सामने, मामला किशोर न्याय बोर्ड के पास

इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. स्कूटी नंबर की जानकारी हो गई है, जिसके आधार पर उसके मालिक का पता किया जा रहा है. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details