उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपने बच्चे के हाथ में डंडा देकर कहा- पीटो, देखिए मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो - नोएडा की खबर

ग्रेटर नोएडा से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स अपने पड़ोस के रहने वाले मासूम बच्चे को अपने बच्चे से डंडों से बुरी तरह पिटवा रहा है.

etv bharat
मानवता को शर्मसार करने वाला वायरल वीडियो.

By

Published : Dec 12, 2019, 12:00 AM IST

ग्रेटर नोएडा: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पड़ोस के रहने वाले मासूम बच्चे को अपने बच्चे से डंडों से बुरी तरह पिटवा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के डूडा कॉलोनी का है.

मानवता को शर्मसार करने वाला वायरल वीडियो

मानवता को शर्मसार करने वाले गांव के लोग घटना को वीडियो में कैद करने में लगे हुए थे, लेकिन इस दौरान किसी ने भी बीच बचाव नहीं किया. इस मामले में बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह है पूरा मामला
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के डूडा कॉलोनी में बच्चे खेल रहे थे, जहां किसी बात को लेकर बच्चों में विवाद हुआ और वे आपस में लड़ने लगे. उनका लड़ना देख गांव के एक व्यक्ति ने पड़ोसी के बच्चे को पकड़ लिया और अपने बच्चे से उस बच्चे की पिटाई करानी शुरू कर दी. मासूम बच्चे की बेरहमी से की गई पिटाई गांव के लोग मूकदर्शक बनकर मोबाइल में वीडियो बनाने में लगे हुए थे.

एक व्यक्ति जहां मानवता को शर्मसार कर मासूम बच्चे की पिटाई अपने बच्चे से करवा रहा था. वहीं मानवता खो चुके समाज के लोग बच्चे को बचाने के लिए आगे नहीं बढ़े.


दादरी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत
बेरहमी से पीटने वाले मासूम बच्चे की मां का कहना है कि वह काम करने घर से बाहर गई हुई थी. उस समय पड़ोस में रहने वाले सोनू नाम के व्यक्ति ने खेल-खेल में बच्चों के झगड़े में मेरे बेटे को बेरहमी से अपने बेटे से पिटवाया, जिसकी शिकायत थाना दादरी पुलिस में कर दी गई है.

मासूम बच्चे की पिटाई के वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित बच्चे की मां की तरफ से दी गई तहरीर और वायरल हुए वीडियो को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details