ग्रेटर नोएडा: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पड़ोस के रहने वाले मासूम बच्चे को अपने बच्चे से डंडों से बुरी तरह पिटवा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के डूडा कॉलोनी का है.
मानवता को शर्मसार करने वाले गांव के लोग घटना को वीडियो में कैद करने में लगे हुए थे, लेकिन इस दौरान किसी ने भी बीच बचाव नहीं किया. इस मामले में बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के डूडा कॉलोनी में बच्चे खेल रहे थे, जहां किसी बात को लेकर बच्चों में विवाद हुआ और वे आपस में लड़ने लगे. उनका लड़ना देख गांव के एक व्यक्ति ने पड़ोसी के बच्चे को पकड़ लिया और अपने बच्चे से उस बच्चे की पिटाई करानी शुरू कर दी. मासूम बच्चे की बेरहमी से की गई पिटाई गांव के लोग मूकदर्शक बनकर मोबाइल में वीडियो बनाने में लगे हुए थे.